गाजीपुर में डग्गामार वाहन व अवैध टैक्सी संचालक बेलगाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद नगर में सरकार डग्गामार वाहनों एवं अवैध टैक्सी संचालकों के खिलाफ लाख कार्रवाई करने का दम भरती है लेकिन मौके पर जमीनी हकीकत बिल्कुल हवा हवाई साबित हो रही है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन इन दावों का हवा निकालने में गुरेज नहीं कर रही।
इसी क्रम में अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकों के चलते मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय के तहसीलदार आवास के सामने मुख्य मार्ग गाजीपुर चितबड़ागांव पर आए दिन जाम की स्थिति लग जाती है। इसके चलते स्थानीय आम जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं इन अवैध टैक्सी स्टैंड के चलते लीगल तरीके से चलने वाले बसों एवं गाड़ियों को भी इन टैक्सी संचालकों से काफी फजीहत उठानी पड़ती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध टेंपो ऑटो रिक्शा एवं टैक्सी मालिकों को संचालक कराने में स्थानीय पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध रूप में है क्योंकि बार-बार दुर्घटनाओं के बावजूद भी पुलिस इन टैक्सी संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती। इसके साथ ही मोटरसाइकिल पर तीन सवारी चलने वाले लोगों को भी काफी संख्या में नगर में घूमते देखा जा रहा है।
बताते चलें कि दूसरी बार सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने अवैध संचालित हो रहे स्टैंडों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्ती बरती थी। योगी सरकार ने जगह-जगह से संचालित हो रहे अवैध स्टैंड पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को सख्त हिदायत दिए थे।