Today Breaking News

गाजीपुर में वायरल सिपाही ने फ‍िर बयां की पुलिस लाइन में बदहाली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. फिरोजाबाद पुलिस लाइन में बनने वाले खराब भोजन को लेकर गुणवत्‍ता पर सवाल उठाने वाले सोशल मीडिया पर वायरल रहे सिपाही को गाजीपुर पुलिस लाइन भेजा गया था। अब उस वायरल सिपाही ने गाजीपुर जिले में भी पुलिस की खान पान की व्‍यवस्‍था को सवालों के घेरे में खड़ा किया है।

जिले में मौजूद पुलिस लाइन में भोजन की खराब गुणवत्‍ता के साथ ही वहां शौचालय में व्‍याप्‍त गंदगी पर भी सवाल उठाते हुए वीडियो वायरल किया है। व्यवस्था पर सवाल उठाने का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बताते चलें कि फ‍िरोजाबाद में वीडियो वायरल करने के बाद सिपाही मनोज कुमार का तबादला गाजीपुर जिले में किया गया था। 

फिरोजाबाद पुलिस लाइन के भोजनालय में बनने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाला सिपाही मनोज कुमार ने जिले की पुलिस लाइन के भोजनालय और शौचालय में व्याप्त गंदगी पर सवाल उठाया है। इस बार उसने इसका एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया तो सभी को इस बाबत जानकारी हुई कि इस बार गाजीपुर जिले में पुलिस की खानपान व्‍यवस्‍था वायरल हुई है। मालूम हो कि फिरोजाबाद में वीडियो वायरल होने के बाद मनोज कुमार का तबादला गाजीपुर किया गया। इसके बाद से गाजीपुर जिले में तैनात सिपाही पुलिस में चर्चा में बना हुआ है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में परिसर में व्‍याप्‍त गंदगी को दिखाते हुए सिपाही मनोज कुमार स्वयं बता रहे हैं कि यह पुलिस लाइन के भोजनालय कक्ष के बाहर का दृश्य है, जहां कूड़ा फैला रहता है। इसके बाद बाथरूम की गंदगी को दिखाने के साथ जर्जर फर्श को दिखाया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, वहीं इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस वीडियो को वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी देखा है। अब क्‍या कार्रवाई होगी इस बात की महकमे में चर्चा खूब हो रही है। 

'