गाजीपुर में गड्ढे बयां कर रहे सड़कों की बदहाली, गड्ढा मुक्ति का आदेश कागजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में जिला मुख्यालय से चोचकपुर और चोचकपुर से धरम्मरपुर जाने वाली मुख्य सड़क से जुड़े दर्जनों से अधिक गांवों के लिंक मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। बड़े-बड़े गढ्ढे, उखड़ी पिच, बिखरी गिट्टियां सड़क की बदहाली बयां कर रहीं हैं। वहीं अधिकारी आफिस में बैठकर सरकार को गढ्ढा मुक्ति की रिपोर्ट भेज रहे हैं।
सड़कों की दुर्दशा से ब्राह्मणपुरा, आनापुर सरयां, लखचंदपुर, बसन्तपट्टी, प्रतापपुर-मदनपुर, करंडा, मेदनीपुर, सिकन्दरपुर, लीलापुर, इटहरा, सोनहरिया, मेहरौली, मानिकपुर कोटे और बक्सा गांव प्रभावित हैं। उखड़ी गिट्टी वाली सड़क पर गिरकर राहगीरों के घुटने छिल रहे हैं। बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं। फोर व्हीलर गाड़ियां गढ्ढों में फंस रही हैं। लेकिन जिम्मेदार पीडब्लूडी विभाग को सड़क की दुर्दशा नजर नहीं आ रही। प्रत्येक सड़क की निगरानी के लिये विभाग ने अधिकारी और कर्मी नियुक्त कर रखे हैं। कुछ सड़कें मरम्मत के बाद तय समय से पहले उखड़ गयी हैं। जिसका कारण उच्च कमीशनखोरी है।
वहीं जानकी मोड़ से इटहरा होते हुए लीलापुर तक जाने वाली लगभग एक किमी सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे हैं। गढ्ढों में भरा वर्षा का जल भीषण दुर्घटना को निमंत्रण देता दिख रहा है। स्थानीय निवासी मुकेश उपाध्याय ने बताया कि करंडा से मेदनीपुर तक जाने वाली दो किमी की सड़क में अनगिनित गढ्ढे हैं। जबकि कुछ दिन पूर्व ही इसकी मरम्मत हुई है। मेदनीपुर से सिकन्दरपुर गांव जाने वाली नौ सौ मीटर सड़क की पिच जगह-जगह से उखड़ रही है। वहीं कुछ स्थानों पर छोटे-बड़े गढ्ढे नजर आ रहे हैं।
चोचकपुर मार्ग से सोनहरिया गांव जाने वाली एक किमी सड़क की पिच उखड़ रही है। बीच गांव में सड़क पर बने गढ्ढों में पानी भरा हुआ है। चोचकपुर मार्ग से मेहरौली गांव जाने वाली सड़क की पिच उखड़ चुकी है। गिट्टियां दिख रही हैं। तुलापट्टी से करंडा जाने वाली तीन किमी की सड़क शुरू से लेकर अंत खराब है। मानिकपुर कोटे जाने वाली सड़क के प्रारंभ में ही बड़ा गढ्ढा है। वहीं जिला प्रशासन के अफसर कुछ भी माकूल जवाब देने से बच रहे हैं। वह जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रहे हैं।