Today Breaking News

गाजीपुर जिलाधिकारी के आदेश की उड़ रही धज्जियां, सड़को की हालत बदहाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में सेवराई तहसील क्षेत्र में जिलाधिकारी के आदेश का खूब मखौल उड़ाया जा रहा है। जिलाधिकारी आर्यका अखोरी के द्वारा 15 नवंबर तक गड्ढे को मरम्मत कर जिले के सड़कों को दुरुस्त करने की डेडलाइन तय की गई है। बावजूद इसके संबंधित विभाग के द्वारा तहसील क्षेत्र के दर्जनभर सड़को पर अभी तक कोई काम नहीं किया गया। जिससे सड़को की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है।

आये दिन वाहन चालक व राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद कोई सकारात्मक कार्रवाई ना होने से करीब दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़को से आवागमन करने वाले लोगों की हालत खराब हो गई है। तहसील क्षेत्र के सायर से बरेजी, रायसेनपुर से सायर, सायर से राजमल बांध, गहमर से सायर, बरेजी से देवल सहित करीब दर्जन भर के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आवागमन करने वाले राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी दुश्वारियां उठानी पड़ती हैं।

ज्यादा जलभराव होने से वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर

सायर सम्मत को जाने वाले मार्ग पर इतना ज्यादा जलभराव हो गया है कि वाहन चालकों को दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं आसपास के लोगों का दुर्गंध से बुरा हाल है। क्षेत्रीय ग्रामीण ने बताया कि लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण ना होने के कारण इलाके के लोगों को काफी मुश्किलें होती हैं।

स्कूली बच्चों, मरीजों को होती है परेशानी

सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों व प्रसव पीड़ित महिला और मरीजों को होती हैं आए दिन एंबुलेंस रास्ता खराब होने की वजह से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाती जिससे मरीजों के जान का खतरा बना रहता है कर्मनाशा तटवर्ती इलाके होने के कारण यूपी सहित बिहार प्रांत के लोगों का भी आना जाना होता है लेकिन खराब रास्ते के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं।

'