गाजीपुर में गड्ढामुक्त सड़कों का आदेश हवा-हवाई, एक दर्जन सड़कों की हालत खस्ता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में सडकों को गड्ढा मुक्त करने का शासनके द्वारा फरमान के बावजूद महकमा पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है,सरकार ने जमानियां क्षेत्र की दर्जन भर सडकों की बदहाली दूर करने के लिए लोनिवि को आगामी 15 नवंबर तक का समय दिया है। मगर आज तक कहीं भी सड़कों की मरम्मत शुरू नहीं हो सकी है।
ऐसे में सरकार के द्वारा जारी अंतिम तारीख समाप्त होने में महज दो हफ्ते का समय बचा है। उक्त निर्धारित समय तक क्षेत्र की खस्ता हाल सडकों की दशा सुधर सकेगी इसमें संदेह है। जमानियां क्षेत्र की दिलदारनगर -जमानियां,गाजीपुर सैयदराजा राजमार्ग, कालूपुर पटकनियां रामपुर ,ढढनी बेटावर,पटकनियां अडरियां, बेमुआं डारीडीह, ढढनी सोनहरियां, डुहियां चकियां, रमवल खजुहां, सोनवल मिर्जापुर आदि मार्ग पिछले कई साल से गड्ढे में तब्दील करीब 60 किमी सड़क की दशा बेहद खराब है।
आवागमन में लोगों को हो रही दिक्कत
ग्रामीणों ने बताया कि इसके मरम्मत को लेकर पिछले लोकसभा चुनाव में लाखों खर्च किए गये। मगर मानकों की अनदेखी के कारण मार्ग की गिट्टियां सतह पर आ बिखर गईं। लोगों का कहना है कि सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के तमाम दावे कर ले मगर विभागीय उदासीनता के कारण ये जर्जर सडकें शासन के दावे की पोल खोल रहे है। लोगों ने बताया कि इसके चलते आवागमन काफी दुरूह साबित हो रहा है।
ग्रामीणों में हादसे को लेकर बना रहता है अंदेशा
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गाँव, पड़ोसी राज्य व पड़ोसी जनपदों से सैकड़ों राहगीर सहित हजारों छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है। मगर उक्त जर्जर मार्गों ने लोगों का दिन रात का सुकून छीन रखा है। राहगीर हमेशा हादसे की आशंका को लेकर भयभीत रहते है,लोगों ने बताया कि इन्हीं मार्गों से महकमें सहित जिले के आलाधिकारियों का आना जाना लगा रहता है,मगर इस ओर ध्यान न जानासमझ से परे है। इस बाबत लोनिवि खंड प्रथम के एक्सीयन पतांजली श्रीवास्तव ने बताया कि जर्जर सडकों की मरम्मत तय समय में कर ली जायेगी।