Today Breaking News

गाजीपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण को राजनीतिक दलों संग डीएम ने किया मंथन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर के कचहरी स्थित राइफल क्लब सभागार में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ डीएम आर्यका अखौरी ने बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सदस्यों से आधार नंबर जुड़वाने सहित पोलिग स्टेशन पर एजेंट नियुक्त करते हुए सहयोग करने की अपील की।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर एक जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसके अनुसार मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक आपत्तियां ली जाएगी। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावे/आपत्तियां प्राप्त करने के लिए कुल चार विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इसके लिए 12 नवम्बर, 20 नवम्बर, 26 नवम्बर और 4 दिसम्बर को निर्धारित किया गया है। दावा एवं आपत्तियों के निस्तारण के लिए 26 दिसंबर व अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगी। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान की तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से घर-घर सत्यापन का कार्य किया जाएगा। 

बीएलओ की ओर से घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमन्तू जनजाति, बधुआ मजदूर, विकलांग आदि व्यक्तियों को पात्रतानुसार मतदाता सूची में शामिल करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण में संशोधित फार्म -6, 6 ए, 6 बी , 7 एवं 8 प्रयोग में लाये जायेंगे, इसकी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी आकाश कुमार, रविकान्त राय कांग्रेस, निजामुद्दीन खां सपा, राजन प्रजापति भाजपा, सुभाष राम सिपाही बसपा, अमेरिका सिंह यादव भाकपा, अखिलेश कुशवाहा बसपा, कमलेश्वर प्रसाद कांग्रेस सहित आदि मौजूद रहे।

'