Today Breaking News

गाजीपुर एसपी ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मीरनपुर सक्का (बुजुर्गा रोड) स्थित एक पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

बच्चों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित सवाल भी पुलिस अधीक्षक से किया गया। जिसका जवाब एसपी ने दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों को वहां उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया तथा उसके प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साइबर अपराध तथा उससे बचने के उपायों एवं सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने के लिए भी बच्चों को जागरूक किया गया।

बताया कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि मौजूदा परिवेश में सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है। इससे एक तरफ जहां लोगों का काम काफी आसान हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ साइबर सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर मुद्दे सामने आ रहे हैं। कंप्यूटर के इस युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का एकमात्र उपाय जागरूकता है।

'