Today Breaking News

गाजीपुर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चला चेकिंग अभियान, ट्रेनों और यात्रियों के सामानों की गई जांच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां तहसील क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्टेशन परिसर, ट्रेनों व प्लेटफार्मों, यात्रियों के सामानों की जांच की गई। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर के निर्देशन में दानापुर से आए डॉग स्क्वायड व उनकी टीम ने सघन चेकिंग की।

इस दौरान डाग स्क्वायड टीम व आर पी एफ के द्वारा हर आने जाने वाली ट्रेनों,प्लेटफार्म नंबर एक से चार के बीच, बुकिंग काउंटर,सर्कुलेटिंग एरिया तथा प्रतीक्षालय की सघन तरीके से एक वस्तु व जगहों की चेकिंग किया। इस डाग स्क्वायड की चेकिंग अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर आरपीएफ ने राहत की सांस लिया। इसी दौरान आरपीएफ के जवानों व अधिकारियों के द्वारा यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें सुरक्षा को लेकर विशेष जानकारी दिया।

इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक बालगंगाधर ने यात्रियों से बताया गया कि गाड़ियों में महिला यात्रियों के लिए आरक्षित महिला बोगी, विकलांग बोगी, एसएलआर बोगी, तथा गाड़ियों के छत, पायदान, इंजन व बफर पर सफर न करें ताकि किसी भी तरह का सम्भावित हादसा न होने पाए। आरपीएफ निरीक्षक ने चेताया कि गाड़ियों में बिना उचित व पर्याप्त कारण के ACP न करें। नहीं तो पकड़े जाने पर रेलवे अधिनियम के संबंधित धारा के तहत सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान टीम के द्वारा इस दौरान यात्रियों को जहर खुरानी के बाबत भी जागरूक किया गया। बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी अनभिज्ञ व्यक्ति द्वारा दिया गया कोई खाद्य या पेय पदार्थ न खाए पिए अन्यथा नशा खुरानी के शिकार होने का खतरा बन सकता है। इस दौरान उन्होंने आह्वान किया कि यात्रा के दौरान कोई समस्या आने पर हेल्पलाइन नंम्बर 139 पर सूचित करने पर सूचना के तुरंत बाद आरपीएफ, जीआरपी द्वारा नजदीकी स्टेशन पर तत्काल सुविधा मुहैया उपलब्ध कराया जाएगा।

'