Today Breaking News

कार्डधारकों को कल से मिलेगा 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राशन का नियमित वितरण इस बार सात नवम्बर (सोमवार) से शुरू होगा। वितरण 15 नवम्बर तक चलेगा। 

इस दौरान अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल वितरित किया जाएगा। गेहूं दो रुपए व चावल के लिए तीन रुपए प्रति किलो का भुगतान करना होगा।

डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान कोटे की दुकानों पर बचा हुआ नि:शुल्क नमक, चना व तेल के पैकेटों को अंत्योदय कार्डधारकों को वितरित किया जाएगा। प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर तीनों खाद्य सामग्री अंत्योदय कार्डधारकों में नि:शुल्क वितरित की जाएगी। जिस दुकान पर जितनी पैकेट बची हैं उतनी ही वितरित होंगी। 

'