Today Breaking News

गाजीपुर में 320 सरकारी स्कूलों के 2000 शिक्षकों का रोका वेतन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आधार सत्यापन में लापरवाही बरतने पर गाजीपुर के के लगभग 2000 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्य पूर्ण करने तक शिक्षकों का वेतन बाधित करने के निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि जिले में अभी भी परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे 20000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का आधार सत्यापन नहीं हो पाया है। इसके कारण सरकार की तरफ से मिलने वाली छात्र-छात्राओं को तमाम योजनाएं भी प्रभावित हैं। ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की है।

25% विद्यालयों में पूर्ण नहीं हो पाया है आधार सत्यापन

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जिले के लगभग 25% विद्यालयों में आधार सत्यापन पूर्ण नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि जिले के 320 परिषदीय विद्यालयों में आधार सत्यापन पूर्ण न होने से लगभग 2000 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। आधार सत्यापन पूरा करा लिए जाने के बाद ही उन्हें वेतन निर्गत किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि वेतन रोके जाने के बाद आधार कार्ड सत्यापन में तेजी आई है, उम्मीद है शीघ्र ही शत-प्रतिशत आधार सत्यापन करा लिया जाएगा।

'