गाजीपुर में 7 जेटि्टयों का लोकार्पण, नावों का होगा ठहराव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गंगा नदी पर 7 सामुदायिक जेट्टी का लोकार्पण एवं 8 जेट्टी का शिलान्यास किया गया। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक की तकनीकी एवं आर्थिक सहायता के माध्यम से रु.746 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया। जलमार्ग विकास परियोजना के तहत पर उत्तर प्रदेश में जलमार्ग संख्या 1 (गंगा नदी) के तटों पर 15 स्थानों पर वाराणसी से लेकर बलिया तक आधुनिक सामुदायिक जेट्टियों का निर्माण किया जा रहा है।
आज इन 15 सामुदायिक जेटियों में से 7जेट्टियों के लोकार्पण तथा 8 जेट्टीयों का शिलान्यास मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश एवं केंद्रीय मंत्री पत्तन पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय द्वारा संत रविदास घाट, वाराणसी में किया गया। इस अवसर पर गाजीपुर के कलक्टर घाट पर भी कार्यक्रम हुआ, जो कि संत रविदास घाट, वाराणसी से संचार माध्यमों से सीधा जुड़ा रहा।
विश्राम के लिए भी बनाए गए स्थल
आज गाजीपुर के कलेक्टर घाट पर नवनिर्मित जेट्टी का लोकार्पण किया गया जबकि जनपद के चोचकपुर, डूंगरपुर, सैदपुर, जमानिया और स्टीमरघाट पर बनने वाली जट्टी का भूमि पूजन हुआ। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बताया कि इन सामुदायिक जेट्टीयों पर नाव के ठहराव एवं यात्रियों के उतरने चढ़ने की उचित व्यवस्था तथा तट पर आने वाले यात्रियों के ठहराव एवं विश्राम हेतु एक विश्राम स्थल इत्यादि अन्य विभिन्न तरह की व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेगी।
निर्माण करने वाली संस्था 2 साल करेगी रखरखाव
बताया कि इन सामुदायिक जेट्टियों के निर्माण के उपरांत एक समझौते के तहत जिला प्रशासन / स्थानीय संस्थाओं को स्थानांतरित कर दिया जाएगा जो आगे इसे उपयोग में लाने हेतु उचित माध्यम से रखरखाव एवं परिचालन की व्यवस्था देखेंगे। आरंभ में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण 2 साल के समझौते के तहत निर्माण करने वाली संस्था के माध्यम से इसकी रखरखाव हेतु व्यवस्था करेगा।
उद्योगों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद
बताया कि इन सामुदायिक जेट्टियों के माध्यम से नदी तट पर रहने वाले किसान, छोटे व्यापारी, उद्यमी, मछुआरे एवं अन्य नागरिकों को नदी के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों से जोड़ने एवं नदी के आर-पार परिवहन को सुगम बनाया जा सकेगा। इनके निर्माण से आसपास के क्षेत्र में लघु औद्योगिक इकाईयों को बल मिलेगा तथा रोजगार की बढ़ोतरी होगी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी समेत जनपद के तमाम अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।