Today Breaking News

गाजीपुर में दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से चार लाख की लूट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के इनवा चट्टी पर मंगलवार को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर 4 लाख रुपए और लैपटॉप लूट लिया। दिनदहाड़े लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

मंगलवार की बिरनो थाना क्षेत्र के भीखरपुर गांव निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रामाशीष यादव अपने घर से 4 लाख रुपए और लैपटॉप लेकर इनवा चट्टी पर केंद्र खोलने के लिए पहुंचा। अभी वह ग्राहक सेवा केंद्र का शटर खोल ही रहा था कि पीछे से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और तमंचा सटाकर रुपए से भरा बैग लूटकर हंसराजपुर की तरफ भाग गए।

एक दिन पहले बैंक से निकाले थे रुपए

पीड़ित रामशीष यादव ने बताया कि रोज की तरह घर से निकला था। बीते सोमवार को यूनियन बैंक बिरनो से तीन लाख पचास हजार रुपए निकाला था और पचास हजार रूपए खाता धारकों के द्वारा प्राप्त हुआ था, जिसको लेकर दुकान का शटर खोल ही रहा था कि जयरामपुर की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और बैग छीनने लगे। इसका विरोध करने पर मारपीट कर रुपए से भरा बैग और लैपटॉप ले भागे। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मामला संज्ञान में है। वारदात का खुलासा करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।

'