गाजीपुर में 8 नवंबर को जुटेंगे तमाम राजनैतिक दिग्गज, मनोज सिन्हा के पैतृक आवास पर करेंगे शिरकत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में 8 नवंबर को हाई प्रोफाइल लोगों का जमावड़ा होगा। 8 नवंबर को ही मोहनपुरा गांव में जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के पैतृक आवास पर आयोजित भागवत कथा का समापन होगा।
इस अवसर पर विशाल भंडारे में हिस्सा लेने के लिए कई राजनेताओं के आगमन के कार्यक्रम की पुष्टि हो चुकी है। इसी क्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं लोक लेखा समिति के सदस्य एवं बीजेपी सांसद डॉ. अशोक वाजपेई के आगमन से जुड़ी सूचना भी जिला प्रशासन को मिल चुकी है।
कथावाचक ने सुनाया इंद्र अभिमान का किस्सा
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिंहा गाज़ीपुर की मुहम्मदाबाद तहसील के मोहनपुरा गांव के रहने वाले हैं। 1 नवंबर से उनके गांव स्थित आवास पर सप्त दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ था। भागवत कथा मशहूर कथावाचक महाराज श्रीकृष्णा दीक्षित के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। भागवत कथा के पांचवे दिन शनिवार को कथा वाचक श्रीकृष्ण दीक्षित ने नंदोत्सव की कथा का वाचन किया। कथा के प्रसंग में कथावाचक दीक्षित ने बताया कि प्रभु श्री कृष्ण ने पर्वत उठाकर समस्त ब्रज वासियों की रक्षा कर इंद्रदेव के अभिमान को नष्ट किया था।
14 अक्टूबर को पैतृक आवास आए थे एलजी
इस दौरान गोवर्धन भगवान का पूजन कराते हुए छप्पन भोग भी लगाया गया। बताते चलें कि सप्त दिवसीय भागवत कथा का समापन 8 नवंबर को होना है। जिसमें तमाम नामचीन राजनीतिक हस्तियों के हिस्सा लेने को लेकर क्षेत्र की जनता में उत्साह एवं उनके आगमन की चर्चा है। अपने पैतृक आवास पर होने वाले भागवत की तैयारी की समीक्षा करने पिछले महीने 14 अक्टूबर को एलजी सिन्हा का आगमन हुआ था। एलजी सिन्हा सप्त दिवसीय भागवत कथा के शुभारंभ पर भी अपने पैतृक गांव सपरिवार मौजूद थे।