स्मार्टफ़ोन हाथ में आते ही, खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहादुरगंज क्षेत्र के मां शारदा राजनरायन राय स्मारक महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन हाथ में आते ही छात्र-छात्राओं में उत्साह बढ़ गया।
वक्ताओं ने फोन का इस्तेमाल शिक्षा को बेहतर बनाने में करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार कासिमाबाद ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए।
छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। इस दौरान प्रबंधक शशिकांत राय, डा.ईश्वर चंद्र सिंह, विवेक राय, संजीव वर्मा, भगवान वर्मा मौजूद रहे। देवकली में रामकरन शिवकरन आदर्श महाविद्यालय सिंयावा मे रविवार को सैदपुर के नायब तहसीलदार आशीष सिंह ने 99 छात्र व छात्राओ को स्मार्ट फोन वितरित किया।
नायब तहसीलदार आशीष सिंह ने कहा शिक्षा जीवन की अमूल्य धरोहर है। शासन द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही है, जो एक सराहनीय कदम है। स्मार्ट फोन मिलने से पठन पाठन में क्रांतीकारी परिवर्तन होगा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश पाण्डेय, गुरुप्रसाद गुप्ता, प्रबंधक श्रीकांत सिंह मौजूद रहे।