गाजीपुर में एसपी ने ली समस्याओं की जानकारी, व्यापारियों से CCTV लगवाने की अपील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिछले दिनों जनपद में ग्राहक सेवा केंद्रों पर हुई लूट और व्यापारियों के साथ घटी आपराधिक घटनाओं पर पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। इसके साथ ही व्यापारियों और दुकानदारों को भी सतर्क रहने की नसीहत दी है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन गाजीपुर सभागार में व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों व व्यापारियों और ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाले दुकानदारों की मीटिंग ली। एसपी ने दुकानदारों से उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें पूर्ण सुरक्षा व शांति की भावना का एहसास कराया।
एसपी ने सुरक्षा के उपाय करने की सलाह दी
एसपी ने व्यापारियों से दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा अन्य सुरक्षा के उपाय करने के लिए सलाह दी। एसपी ने व्यापारी बंधुओं से सुरक्षा से संबंधित सुझाव लिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए आग्रह किया गया।
एसपी बोले-सभी समस्याओं का होगा समाधान
एसपी ने यह आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान किया जाएगा। व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा व शांति व्यवस्था का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सभी सर्किलों के सीओ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।