जब अनुपमा में हुई जेठालाल की एंट्री! दिन बना देंगे ट्विटर पर वायरल हो रहे ये मीम्स
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो 'अनुपमा' के सोमवार के एपिसोड में दर्शकों ने कुछ ऐसा नोटिस किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'अनुपमा' को लेकर खूब मीम्स बन रहे हैं। दरअसल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में एक सीक्वेंस दिखाया गया जिसमें अधिक अपनी बहन बरखा की एक चाल पकड़ लेता है। दरअसल बरखा लालची पाखी को लाखों रुपये के गहने दे रही होती है जिसके पैसे अनुज कपाड़िया के अकाउंट से जाने हैं।
अधिक ने पकड़ी बहन की मक्कारी
बरखा जब पाखी को गहने देकर उससे बिल पर साइन ले रही होती है तब अधिक वहां पहुंच जाता है और अपनी बहन की मक्कारी पकड़ लेता है। अधिक अपनी पत्नी पाखी पर खूब चिल्लाता है और फिर बिल को मरोड़कर फेंक देता है। दरवाजे के पास छिपकर अनुपमा यह सब देख रही होती है।
Details guys🥰 ....first it was ₹6400000 and then after its crumpled it's ₹4 lacs short ....how the hell..😂🤩 and at first Pakhi Shah then Pakhi Mehta...waah 🤣 aur upar se dukan bhi dekho kiska hai 🤭🤭 Adhik very bad never crumple again...🤩 #anupamaa pic.twitter.com/OvFOPleBbs
— Debz....#MaAn❣️❣️🕊️🕊️ (@DebzMaAn) November 14, 2022
Jaadu...Jaadu...Jaadu...Jaadu
— Ruchi (@ruchi0305) November 14, 2022
DKP ka jaadu...bill crumble hone se pehle n baad mein
Amount, total n Sign sb change ho gaye. Upar se #Anupamaa ko dekhte hi discount apne aap prakat ho gaya
Jai ho DKP ki.@Miz_Jain
Isme....tere liye kuch khaas hai...bhujho toh jaane. pic.twitter.com/Y9v6tbA2WV
इस सीन को लेकर बन रहे हैं मीम
सबके जाने पर जब अनुपमा उस बिल को उठाकर देखती है तो उसे पता चलता है कि बरखा लाखों रुपये का बिल उसकी बेटी के नाम पर करवाना चाह रही है। इसी सीन को लेकर मीम बन रहे हैं। असल में जो बिल सीन में दिखाया गया है उस पर ऊपर 'जेठालाल जूलर्स' लिखा हुआ है। इसे लोग 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिलीप जोशी द्वारा निभाए जा रहे किरदार जेठालाल से जोड़कर देख रहे हैं।
अनुपमा के मेकर्स से हुई गड़बड़?
इसी सीन को लेकर मीम बन रहे हैं। कुछ यूजर्स का यह भी दावा है कि पहले सीन में बिल पर अमाउंट 64 लाख दिखाया गया और दूसरे सीन में इसे 60 लाख दिखाया गया है। पहले सीन में बिलर नेम पाखी शाह दिखाया गया और दूसरे सीन में इसे पाखी मेहता कर दिया गया। जो भी हो, फिलहाल दर्शकों को इस सीन ने जमकर एंटरटेन किया है।