चुनाव आते ही अखिलेश और शिवपाल हो जाते एक, बाद में अलग- ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहूराबाद के विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब चुनाव आता है तो अखिलेश यादव व शिवपाल एक हो जाते हैं। चुनाव बीत जाने के बाद फिर से अलग हो जाते हैं। मैनपुरी से मैं भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। कहा कि नेता को जनता के दुख दर्द में शामिल होना चाहिए।
नेशनल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता नरसिंह पांडेय के निधन पर गुरुवार को कासिमाबाद में उनके आवास पर शोक जताते पहुंचे ओपी राजभर ने शिवपाल यादव के आवास पर अखिलेश यादव व डिंपल यादव की मुलाकात के सवाल पर कहा कि कब उनका परिवार एक हो जाए और कब अलग यह कहा नहीं जा सकता है।
वैसे दोनों अलग रहते हैं और चुनाव आते ही वह मिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि नरसिंह पांडेय ज्योतिषी के साथ साथ कर्मकांड विशेषज्ञ भी थे। क्षेत्र में उन्हें गो भक्त के नाम से जाना जाता था। इस मौके उनके पुत्र शिवानंद पांडेय, अखिलानंद पांडेय, शिवकुमार यादव, सालिक यादव, बासुदेव पांडेय, उदय राजभर, बादल राजभर, संतोष यादव व सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।