Today Breaking News

सनबीम स्कूल गाजीपुर में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, शिव ताण्डव से भरा जोश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सनबीम स्कूल गाजीपुर (Sunbeam School Ghazipur) के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव 'संकल्प 2022' के आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम आकाश कुमार और सनबीम सनसिटी की प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अतिथियों का सत्कार तथा विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और निदेशक का सम्मान विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार सिंह व प्रवीण कुमार सिंह ने किया।

सनबीम स्कूल गाजीपुर (Sunbeam School Ghazipur)
Sunbeam School Ghazipur

विद्यालय की शैक्षणिक व शिक्षा संबंधी प्रत्येक कार्यों व उनसे सम्बन्धित वर्ष भर की गतिविधियों का आंकड़ा और अन्य उपलब्धियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम स्वरांजल और अभिवादन नृत्य के द्वारा वार्षिकोत्सव में आये हुए अतिथियों व अभिभावकों का सम्मान किया गया। संगीत विभाग स्वरांजल से छात्रों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए उपस्थित जनसमूह को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इसका संचालन ध्यानेन्द्र मणि और जितेन्द्र ने किया।

विद्यार्थियों ने क्षितिज राॅकर्स गीत से मोहा मन

कक्षा 8 से 12वीं के बच्चों ने क्षितिज राॅकर्स गीत से कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनसमूह का मन मोह लिया। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने शाइनिंग आन योर शू की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसका संचालन मिस पूजा कुशवाहा एवं मिस नुपूर ने किया। कार्यक्रम में कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्रों ने शिव ताण्डव की प्रस्तुति से जोश एवं उमंग से भर दिया।

नर्सरी से 2 तक के छात्रों ने दी रिदमिक रिंगर्स की प्रस्तुति

कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से केजी 2 तक के छात्रों ने रिदमिक रिंगर्स की प्रस्तुति दी, इसका नेतृत्व मिस मधू और मिस समीन ने किया। कार्यक्रम में कक्षा 3 से 5वीं तक के छात्रों ने यंगिस्तान नृत्य की प्रस्तुति दी। इसका संचालन मिस रविना, समीरा और साफिया ने किया। इस नृत्य से छात्रों ने मंच पर समा बांध दिया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 9वीं तक के बच्चों ने द रियल हीरोज कार्यक्रम की प्रस्तुति से वाहवाही लूटी।

कक्षा 3 से 9 तक के छात्रों ने दी नृत्य की प्रस्तुति

कार्यक्रम में कक्षा 3 से 9 तक के छात्रों द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। अंत में विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह ने वार्षिकोत्सव में आये हुए मुख्य अतिथियों सहित सभी अभिभावकों व छात्रों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, नवीन सिंह, प्रवीन सिंह, स्मिता सिंह, प्रधानाचार्या अर्चना कुमार, सरोन जालान, तहसीन आब्दि, को आर्डिनेटर सानिया, सिदरा, सुब्दा, अमित श्रीवास्तव, आशीष तिवारी सनबीम गाजीपुर एवं दिलदारनगर के अध्यापकगण व कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

'