प्रसूता से मारपीट में जेके मेमोरियल अस्पताल संचालिका समेत तीन पर केस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर (Dildarnagar) थाना रोड में स्थित जेके मेमोरियल अस्पताल (J K Memorial Hospital) में रविवार को अस्पताल कर्मियों ने मामूली बात पर प्रसव के लिए आई प्रसूता से मारपीट की। इस दौरान महिला को प्रसव में मृत शिशु जन्मा तो परिजनों ने हंगामा काटा। पीड़ित पक्ष आक्रोशित होकर थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। सोमवार को अस्पताल संचालिका नीतू वर्मा, साधु यादव सहित तीन लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया। अब आरोपी अस्पताल से फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी की तैयारी में लगी है।
नगसर थाना के गोहदा विशनपुरा गांव निवासी अजय मुसहर की तहरीर पर पुलिस ने जेके मेमोरियल अस्पताल के संचालिका पर केस दर्ज किया। अजय मुसहर ने आरोप लगाया कि रविवार को सुबह 10: 30 बजे ट्रेन द्वारा पंजाब से रेलवे स्टेशन पर उतरा तो पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर तत्काल जेके मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंचा।
जेके मेमोरियल अस्पताल (J K Memorial Hospital) |
जहां उपचार के लिए पहले अस्पताल में नीतू वर्मा ने 33 हजार रुपया जमा कराया गया लेकिन समुचित इलाज नहीं किया गया। फिर 40 हजार रुपये की मांग की और रुपया नहीं देने पर नीतू वर्मा ने कर्मचारियों को बुलाकर गाली गलौज देते हुए मारपीट की। आरोप है कि महिला प्रसूता को भी पीटा और धक्का देकर अस्पताल से बाहर करवा दिया।
इसके बाद पत्नी को लेकर एम्बुलेंस से ढ़ढ़नी सरकारी अस्पताल में रात 9 बजे पहुंचा जहां मृत शिशु हुआ, जिसका कारण अस्पताल संचालकों के द्वारा मारपीट करना ही सामने आया। डा. नीतू वर्मा ने बताया कि मेरे अस्पताल में बच्चा पैदा नहीं हुआ और आरोप बेबुनियाद है। थाना निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।