Today Breaking News

ANM Course in Ghazipur: गाजीपुर जिले में शुरू होगी बीएससी नर्सिंग और एएनएम की पढ़ाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ANM Course in Ghazipur: गाजीपुर जनपद में जल्द छात्रों को बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की सुविधा मिलने लगेगी। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेंडिकल कालेज के खुलने से गाजीपुर में प्रतिदिन नई-नई सुविधाएं बढ़ रही है। 

जिला महिला अस्पताल में नए भवन का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. आनंद मिश्र इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज चुके हैं। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद यहां नर्सिंग कालेज शुरू कर दिया जाएगा। इसमें एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होगी। यहां से पास आउट होने के बाद वह मेडिकल कालेज में ही इंटर्नशिप भी करेंगी। 

महिला अस्पताल के पुराने भवन को गिराकर नया भवन बनाया जा रहा है, जो दिसंबर-2022 तक पूरा हो जाएगा। वहीं नए भवन में वर्ष 2023 से नर्सिंग की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। जिला महिला अस्पताल पीपीपी माडल पर बनाए गए भवन में चल रहा है। भवन बन जाने के बाद महिला अस्पताल को इसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा। 

इसके बाद पीपीपी माडल पर बनाए गए भवन में नर्सिंग कालेज चलाया जाएगा। यह भी संभव है कि महिला अस्पताल अपनी जगह पर ही रहे और नए भवन में नर्सिंग कालेज शुरू किया जाए। बहरहाल यह फैसला अभी भविष्य की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। हालांकि कालेज प्रशासन की ओर से संस्तुती के लिए पत्र भेज दिया गया है।


'