गाजीपुर में प्रधान ने भाजपा समर्थक के घर बोला हमला, हत्या-छेड़खानी का केस दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र के सुहवल के अधियारां गांव में बीती रात प्रधान व उनके समर्थकों ने भाजपा सुहवल मंडल के शक्ति केन्द्र के संयोजक के घर में घुसकर पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर लाठी डंडा से हमला बोल दिया। हमले में कुल 6 लोग घायल हुए हैं।
जिसमें भाजपा शक्ति केन्द्र के संयोजक, जयप्रकाश कुश्वाहा, उनकी पत्नी भाजपा मंडल मंत्री सरिता कुश्वाहा, भाई ओमप्रकाश सिंह, बहन सुमन, मां भगवती देवी और पिता राजेन्द्र शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें ओमप्रकाश सिंह कुश्वाहा की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज
घायल जय प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान मदन यादव सहित एक दर्जन से अधिक नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, छिनैती, छेड़खानी, बलवा आदि का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित घायल जय प्रकाश सिंह कुश्वाहा ने बताया कि इस बवाल के बाद पीड़ित परिजनों व गांव में बवालियों के आतंक से सभी सहमे हैं। प्रधान समर्थकों ने इस दौरान जमकर बवाल काटा। बताया कि उसके भाई को बवालियों ने अधमरा कर छोड़ फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि बवालियों ने जमकर लाठी डंडा, ईंट पत्थर चलाए थे। घर में घुसकर तोड़फोड और महिलाओं से बदसलूकी, लूटपाट,मारपीट आदि की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।घायल भाजपा समर्थक ने बताया कि ग्राम प्रधान के कार्यकाल के दौरान कराए गए कार्यों की जांच उनके शिकायत पर हो रही थी। जिससे कि प्रधान मदन यादव नाखुश थे।
बताया कि उन्हें जान के डर के कारण पिछले दिनों शासन से गनर भी मिला था। गनर के हटते ही विपक्षियों ने ग्राम प्रधान मदन यादव के साथ मिलकर उनके परिवार पर हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि घायल के तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत एक दर्जन से अधिक व कई अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास,बलवा,छेड़खानी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।