गाजीपुर में अवैध बालू खनन पर एसडीएम ने की सख्त कार्रवाई, 3 ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली सीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई एसडीएम के द्वारा अभियान चलाते हुए क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान सोमवार की सुबह करहिया हाल्ट स्टेशन के पास से 3 अवैध बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ते हुए सीज कर दिया गया है। जबकि एक ट्रॉली मौका का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले। एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया के द्वारा हुए आवश्यक कार्रवाई से संबंधित बालू माफियाओं और वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।
3 ट्रैक्टर ट्रॉली को मय बालू सहित गए पकड़े
सेवराई एसडीएम ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली के संचालन व खनन की शिकायत मिल रही थी। जिस पर रोकथाम लगाने एवं कार्रवाई करने के उद्देश्य से सोमवार की सुबह करहिया रेलवे हाल्ट के पास घेराबंदी कर ट्रैक्टर ट्रालियों को रुकने का इशारा किया गया। जिस पर एक ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि 3 ट्रैक्टर ट्रॉली को मय बालू व चालक समेत पकड़ लिया गया।
अवैध बालू खनन नहीं होने दिया जाएगा
एसडीएम ने ट्रैक्टर ट्राली के चालकों से आवश्यक पूछताछ करते हुए सभी को सेवराई चौकी के सुपुर्द कर दिया गया। जहां सीज किए गए तीनों ट्रैक्टरों को रखा गया है। वही खनन अधिकारी को मामले में गंभीरता से कार्य करते हुए ट्रैक्टर चालकों व स्वामियों पर खनन अधिनियम के तहत भारी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध बालू खनन व मिट्टी खनन नहीं होने दिया जाएगा, अभियान चलाते हुए आगे भी इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।