गाजीपुर पुलिस से मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से 25 हजार इनामी घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गाेली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया। घायल बदमाश पर 25000 रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि रेवतीपुर मोड़ के पास थानाध्यक्ष व स्वाट टीम के द्वारा संयुक्त रूप से बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए गहमर की तरफ भागने लगे। थानाध्यक्ष रेवतीपुर ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए पुलिस फोर्स व स्वाट टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया।
पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
थानाध्यक्ष गहमर ने कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर रेवतीपुर की तरफ बढ़ते हुए बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया गया। सुहवल-गहमर रोड पर नवली गांव में दोनों बदमाशों को स्वाट, रेवतीपुर व गहमर पुलिस की संयुक्त टीम ने घेर लिया।
पुलिस ने घायल बदमाश का कराया इलाज
पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अभिषेक उर्फ बंटी को पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। दूसरे बदमाश सिताराम ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। घायल बदमाश अभिषेक उर्फ बंटी को निकटतम सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक आरोपी पर दर्ज हैं 21 मुकदमे
गिरफ्तार बदमाशों के पास 2 अवैध देसी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 4 खोखा कारतूस, लूट के 30000 रुपए व 1 चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभिषेक उर्फ बंटी के ऊपर पहले से 21 मुकदमे दर्ज हैं