गाजीपुर में ट्रेन से शराब की खेप समेत 17 तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पटना-पीडीडीयू जंक्शन रेल रूट पर ट्रेनों से शराब तस्करी करने वाले गिरोह का आरपीएफ, जीआपी और सीआइबीकी संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया। गाड़ी संख्या 09447 डाउन अहमदाबाद- पटना सुपरफास्ट से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। धरपकड़ अभियान के तहत ट्रेन में सवार 14 शराब तस्करों को भी दबोच लिया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से अधिक है। सभी को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर पूछताछ की और फिर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार पीडीडीयू स्टेशन से शराब माफिया के साथ कई लेागों के अंग्रेजी शराब बिहार ले जाने की सूचना पर टीम लगाई गई। गाड़ी संख्या 09447 अहमदाबाद- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डीडीयू स्टेशन से खुलने के कुछ देर बाद किलोमीटर 741/18, कुछमन सकलडीहा ब्लाक सेक्शन के बीच ट्रेन पहुंचते ही ट्रेन में अराजकतत्वों ने चेन पुलिंग कर दी।
रात 10 बजे ट्रेन रुकते ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक राजीव कुमार और सचिन कुमार पटेल आरपीएफ ने देखा कि करीब 20 से अधिक संख्या में लोग ट्रेन में बैग लेकर सवार हो गए। ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया लेकिन बचाव में जवानों पर पथरबाजी करने लगे।
आरपीएफ कर्मी ने कंट्रोल रूम को सूचित किया और इसके बाद अहमदाबाद- पटना सुपरफास्ट को रात करीब 11: 56 बजे पर दिलदारनगर स्टेशन पर रोक लिया गा। इसके बाद आरपीएफ़ के उप निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में हर बोगी में घुसी रेलवे पुलिस टीम ने तलाशी शुरू की। निशानदेही पर विभिन्न बागियो में छापामारी कर शराब तस्करों को बैग के साथ पकड़ कर ट्रेन से उतारा गया।
दिलदारनगर डाउन प्लेटफार्म नंबर एक पर रात 11: 56 बजे से लेकर 12:42 बजे तक चेकिंग चलती रही। पकड़े गए 17 तस्करों से टीम ने 40 बैग अंग्रेजी शराब बरामद की। सभी 17 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया, वहीं दो-तीन तस्कर मौके से भाग जाने में सफल रहे। आरपीएफ पोस्ट लाकर सभी से पूछताछ की गई और आरोपियों ने जुर्म कबूल किया। सभी तस्करों को न्यायालय डीडीयू रेल के सम्मुख पेश कर जेल भेज दिया गया।
इन तस्करों को किया गिरफ्तार
शराब के साथ पकड़े सभी बिहार के अलग अलग जनपदों के निवासी हैं। इसमें सोहेल आलम, रोहित गुप्ता, संजय कुमार, टुनटुन प्रसाद, बिनय कुमार, न्यूटन कुमार, अमरजीत कुमार, दीपक कुमार , संतोष कुमार, पिंटू कुमार, चिंटू कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सजन कुमार, मो सह्बाज़ , संजय कुमार , भानु प्रताप और शिवनारायण साह शामिल हैं।
टीम में ये रहे शामिल
आरपीएफ, जीआपी और सीआइबीकी संयुक्त टीम में उप निरीक्षक नवीन कुमार, राजीव, अभिषेक कुमार, सीआइबी राज किशोर पांडये, राजेश रोशन,सुमेश केसरी,रामजी ठाकुर,शाहिद खान.अब्दुल हसन,अशोक, सूर्य देव व जीआरपी के,जितेंद्र कुमार,कौशल सिंह ,विवेक पांडेय रहे।