Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में 11 IPS अफसरों के तबादले, गाजीपुर समेत कई जिलों पुलिस अधीक्षक इधर से उधर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। सरकार ने शुक्रवार को 11 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें 5 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वत्स को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी का नया एसपी बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच जिलों के पुलिस कप्तान सहित 11 आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। कौशांबी में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात हेमराज मीना को मुरादाबाद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उन्नाव में सिद्धार्थ शंकर मीना नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। वे अभी तक प्रयागराज में पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर तैनात थे।

पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में तैनात ओमवीर सिंह को गाजीपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बृजेश कुमार श्रीवास्तव को कौशांबी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वे अभी कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे। एसपी बाराबंकी अनुराग वत्स को गृह मंत्रालय भारत सरकार की प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी का नया एसपी बनाया गया है, वह एसपी अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ के पद पर तैनात थे।

जारी की गई तबादला सूची के अनुसार हेमन्त कुटियाल को एसएसपी मुरादाबाद से डीजीपी मुख्यालय में प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। कुछ दिन पहले अपराधी को पकड़ने उत्तराखंड गई मुरादाबाद पुलिस की टीम की फायरिंग में महिला की मौत के बाद शासन ने एसएसपी की भूमिका को लेकर नाराजगी जताई थी। उनका स्थानांतरण इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। बोत्रे रोहन प्रमोद को एसपी गाजीपुर के पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में कर दिया गया है।

इसी प्रकार प्रतीक्षा सूची में चल रहे निखिल पाठक को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना लखनऊ के पद पर नई तैनाती मिली है। बृजेश सिंह को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना लखनऊ के पद से एसपी कानून एवं व्यवस्था डीजीपी मुख्यालय के पद पर भेजा गया है। एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी को भी सरकार ने प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है।

'