गाजीपुर में इफको केंद्र पर खाद लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़, जमकर हुई धक्का मुक्की
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में किसान खेतों में बुआई को उर्वरक की खरीदारी में जुटे हुए है। पिछले दो दिन से समितियों पर भारी संख्या में किसान एनपीके लेने पहुंच रहे हैं। भीड़ अधिक होने पर खाद वितरण में अव्यवस्था बनी हुई है।
शहर के लंका बस स्टैंड से स्टेशन मार्ग पर स्थित सहकारी संघ पर डीएपी की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में किसान उमड़ पड़े। इस दौरान खिड़की पर भी जमकर धक्का मुक्की हुई। सहकारी संघ पर तैनात कर्मियों की ओर से किसानों की लाइन बनवाई गयी।
कई किसान गिर पड़े। क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध मौजूद है। किसान उर्वरक के लेने के लिए परेशान नहीं हो। सहकारी संघ की ओर से उर्वरक के लिए डिमांड किया गया है। जल्द हीं और डीएपी व यूरिया उपलब्ध हो जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि गाजीपुर में समितियों पर उर्वरक उपलब्ध है। जनपद में 78 सौ एमटी के सापेक्ष 73 एमटी उर्वरक उपलब्ध है। किसी भी केंद्र पर उर्वरक की कमी नही है। किसानों के सहूलियत को लगातार समितियों सहित निजी दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले गेहूं की बोआई 10 नवंबर के बाद शुरू होगी। विभाग की ओर से उर्वरक का डिमांड किया गया है। जल्द हीं उर्वरक का रैक आने की उम्मीद है। किसी भी किसान को उर्वरक को लेकर परेशानी होने पर कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।