सड़कों के गड्ढे भरने को 4500 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, PWD ने बनाया ये प्लान; जानें डिटेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में एक लाख किमी से अधिक लंबी यानी कुल सड़कों की लगभग एक तिहाई सड़कें ऐसी हैं, जिन्हें गड्ढामुक्त किया जाना है। बारिश और अन्य कारणों से गड्ढ़ों से पटी यूपी की सड़कों को समतल करने पर योगी आदित्यनाथ सरकार 4500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस धनराशि से हल्के-फुल्के गड्ढे वाली सड़कों में पक्का पैच लगाने के साथ ही अधिक क्षतिग्रस्त सड़कों पर नया लेयर बिछाने का काम किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया है।
24325 किमी. सड़कों को गड्डामुक्त किया गया लोक निर्माण विभाग ने रोड डायरेक्टरी के आधार पर 3 लाख 86 हजार 859 किमी. कुल सड़कों के सर्वे के पश्चात गड्डामुक्ति अभियान में शामिल की जाने वाली सड़कों को चिन्हित कर काम शुरू कर दिया है। 24325 किमी सड़कें ठीक कर दी गई हैं। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक 18782 किमी लंबी सड़कों के गड्ढे पैचिंग कर बराबर कर दिए गए हैं जबकि 5542 किमी सड़क को नया लेयर डाल कर समतल किया गया है।
नवीनीकरण का काम भी शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण और विभागाध्यक्ष संदीप कुमार लगातार गड्ढामुक्ति अभियान की समीक्षा कर रहे हैं। प्रमुख सचिव के मुताबिक सड़कों की मरम्मत के मद में विभाग द्वारा करीब 4500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें पैच वर्क, सड़कों के पीरियाडिक रिन्युअल और स्पेशल रिन्युअल का काम होगा। तय समय सीमा में सड़कों को गड्ढामुक्त कर देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं जिसके मुताबिक काम तेज किया गया है। लोनिवि के विभागाध्यक्ष संदीप कुमार के मुताबिक बारिश बंद होने के साथ ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम तेज कर दिया गया है। 18782.88 किमी. सड़कों के गड्ढे भर दिए गए हैं। 5542.732 किमी. सड़कों का नवीनीकरण भी इस बीच कर दिया गया है।
इन विभागों को दी गई सड़कें ठीक करने की जिम्मेदारी
विभाग सड़कें किमी. गड्ढामुक्ति के लिए नवीनीकरण के लिए
लोनिवि 276042 65000 22730
राष्ट्रीय मार्ग 4355 890.29 129
एनएचएआइ (प.उप्र) 3379 72.40 27
एनएचएआई (पू.उप्र) 2902.90 291.29 133
मंडी 20492.34 450 598.93
पंचायती राज 14608.75 228.53 701.42
सिंचाई विभाग 5223 339.12 1612.51
यूपीआरआरडीए 13451.54 3589.64 1172.105
नगर विकास 37158.72 545.05 182.77
गन्ना 8048 249 2286
आवास एवं 871.82 35.62 64.42
शहरी नियोजन
औद्योगिक विकास 326.12 27.35 2.60
योग 386859.914 71718.288 29639.75