वाराणसी से छपरा जाने वाली ट्रेन 8 दिन निरस्त रहेगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड के रिमॉडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक काम के कारण गाड़ियों के निरस्तीकरण, नियंत्रण और रि-शिड्यूलिंग का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
यह गाड़ियां रहेंगी निरस्त
वाराणसी सिटी से 13 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी - छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
छपरा से 13 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा - वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
औड़िहार से 13 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार - छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
छपरा से 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा - औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
छपरा से 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05145 छपरा - सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
सीवान से 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान - नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 15 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05154 गोरखपुर - सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
यह गाड़ियां नियंत्रित कर चलाई जाएंगी
सूरत से 12 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत - छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
सूरत से 13, 14, 16 और 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत - छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
यह गाड़ियां रि-शिड्यूल की जाएंगी
गोरखपुर से 12, 15 और 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर - कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
गाजीपुर सिटी से 17 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 13122 गाजीपुर सिटी - कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।