Today Breaking News

आज मौसम कैसा रहेगा, भारी बारिश के बाद अब बाढ़ का प्रकोप बढ़ा, कई जिले चपेट में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. बाढ़, फसलों को नुकसान देने के बाद अब दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून की विदाई होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों के बाद मौसम पूरी तरफ साफ हो जाएगा। बीते चौबीस घंटों के दौरान यानि मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे के बीच पूर्वी उ.प्र. के कई हिस्सों में और पश्चिमांचल के कुछे इलाकों में बारिश हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। 

इस अवधि में सबसे अधिक आठ सेंटीमीटर बारिश बहराइच के केसरगंज में दर्ज की गई। इसके अलावा चित्रकूट के कर्बी में सात, महाराजगंज के निचलौल, मेरठ, मेरठ के मवाना में पांच-पांच, देवरिया में चार, शाहजहांपुर, बस्ती, अयोध्या, प्रयागराज के करछना, आजमगढ़, सोनभद्र, कौशाम्बी में तीन-तीन सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई। गोरखपुर के बर्डघाट, जौनपुर, देवरिया के सलेमपुर, जौनपुर के शाहगंज, बिजनौर, झांसी व बस्ती में दो-दो सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से राज्य के कई जिलों में नदियां उफान पर आ गई हैं। खेत और गांव जलमग्न हो गए हैं। हिन्दुस्तान के विभिन्न जिला कार्यालयों से मिली रिपोर्ट के अनुसार गोरखपुर में सरयू, राप्ती और गोर्रा नदियों का जलस्तर बढ़ने का क्रम जारी है। हालांकि रोहिन घटाव पर है लेकिन अभी ये सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं। सरयू देवरिया के बरहज में लाल निशान से डेढ़ मीटर से भी ज्यादा ऊपर बह रही है। 

'