गाजीपुर में ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट का खुलासा, नगदी समेत दो लुटेरे गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 13 अक्टूबर को एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। थाना दुल्लहपुर व क्राइम ब्राचं की टीम ने लूट की 1.09 लाख रुपये की नकदी, बैग और कागजात बरामद कर लिया है।
पुलिस ने मंगलवार को SBI के ग्राहक सेवा केन्द्र नायकडीह में लूट की घटना को अंजाम देने वाले विकास गोड़ और विकास राजभर को छपरी नहर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विकास गौड़ के पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस और लूट का 60310 रुपया व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
बैंक मैनेजर की हत्या में लड़ रहा केस
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि 2021 में थाना फूलपुर के बैंक मैनेजर की हत्या कर 60 लाख रुपये लूट मामले में करीब 15 माह जेल में रहा। अभी लगभग एक माह पूर्व ही जेल से रिहा होकर आया था। मुकदमा लड़ने के लिए रुपये की आवश्यकता थी। इसके कारण वह अपने साथी विकास राजभर के साथ मिलकर नायकडीह ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट की घटना को अंजाम दिया।
आरोपी के पास से तमंचा बरामद
गिरफ्तार विकास राजभर के पास से लूट का 49520 रुपया नगद व एक तमंचा और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2021 मे थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ मे ग्राहक सेवा केन्द्र से 1 लाख 70 हजार रुपया की लूट की घटना किया था। जिसमें वह जेल गया था और अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से छुटकर आया है।