ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर का कब्जा, मिला 12 स्वर्ण समेत 22 पदक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महाराजगंज में महायोगी गुरु गोरखनाथ स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण, 11 रजत और 11 कास्य पदक जीत कर तीसरी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव विपिन सिंह यादव ने बताया कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में कीर्ति सिंह, आदित्य तिवारी, ईल्मा आफरीन, अभी यादव, दित्या यादव, रानी, खुशबू राजभर, निशा राजभर, राजन कुमार, देवेश अग्रहरि, खुशी सिंह व विशाल यादव रहे।
इन खिलाड़ियों को मिली जीतरजत पदक प्राप्त करने वालों में सिद्धार्थ पाल, आदित्य तिवारी, आरुषि यादव, कंचन, प्रियंका चौहान, राम खेर, दिव्यांशु यादव, अतुल यादव, रोहन चौहान, अभिषेक गुप्ता, आशीष कुमार शर्मा और दिव्यांशु राज शामिल रहे। वहीं कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में स्वर्णिमा यादव, विकास कुमार बिंद, धर्मेंद्र यादव, हिमांशु राजभर, आदित्य सिंह, अपर्णा मिश्रा, मोहम्मद फैजान, विशाल मौर्य, आर्यन चौधरी और इनेश चंद्र गुप्ता ने पदक प्राप्त किया।
खिलाड़ियों का किया गया स्वागत
गाजीपुर आगमन पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी ने सभी खिलाड़ियों व उनके कोच को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, अनुज मिश्रा, कोषाध्यक्ष सरफराज खान, ताइक्वांडो टीम के कोच मनोज कुमार, विजय कमला साहनी, रवि कुमार, अजय कुमार शर्मा, सत्यदेव पांडे व चित्रांश राय मौजूद रहे।