Today Breaking News

गाजीपुर में 45 सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर अध्यापकों का वेतन रोका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए साफ-सफाई रखने और बेहतर शिक्षण व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कुल 45 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें अशोक कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर खुर्द और ओंकार नाथ विजेता प्रधानाध्यापक कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर मुहम्मदाबाद अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षको का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध किया गया है।

छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने का निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि कुछ विद्यालयों में साफ सफाई का अभाव पाया गया। जिस पर प्राधानाध्यापक को विद्यालय प्रांगण और कक्षाओं की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। विद्यालय में मेन्यू के अनुसार भोजन बनाने का निर्देश भी दिया गया।

खामियां मिलने पर की जाएगी कार्रवाई

बीएसए हेमंत राव ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर निरीक्षण जारी रहेगा। खामियां मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी शिक्षकों से समय पर विद्यालय पहुंचकर बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए।

'