वाराणसी से मां वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन, 26 और 27 अक्टूबर को होगा संचालन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर रेलवे ने वाराणसी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। स्पेशल ट्रेन 04211 / 04212 वाराणसी - श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा - वाराणसी त्योहार स्पेशल के नाम से 26 और 27 अक्टूबर को चलाई जाएगी।
यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 04211 वाराणसी - श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा त्योहार स्पेशल 26 अक्टूबर को वाराणसी से शाम 4:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दूसरे दिन शाम 6:30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04212 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा - वाराणसी त्योहार स्पेशल 27 अक्टूबर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से रात 9:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन रात 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह त्योहार स्पेशल ट्रेन आने-जाने के दौरान प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर रुकेगी।