गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर चला विशेष चेकिंग अभियान - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रविवार को दीपावली को लेकर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ पुलिस टीम द्वारा यात्रियों की भयमुक्त यात्रा के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के स्टेशन पर मौजूद यात्रियों बैग सहित अन्य सामानों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने यात्रियों से उनके यात्रा से जुड़ी जानकारियों को भी दर्ज किया। गंतव्य को लेकर भी जानकारी ली। आरपीएफ के निरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि त्योहारों को लेकर विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान यात्रियों के बैग सहित अन्य सामानों की भी जांच की गई। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट परिसर में घूमने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि रेलवे परिसर में किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से प्रवेश करना वर्जित है। यात्रियों के परिजन को भी प्लेटफार्म पर जाने के लिए प्लेटफार्म टिकट लेना आवश्यक है।
बिना प्लेटफार्म टिकट लिए अनावश्यक रूप से रेलवे परिसर में घूमने वालों के खिलाफ रेलवे की ओर से विशेष अभियान चलाकर समय-समय पर दंडात्मक कार्यवाही की जाती है। त्योहारों को देखते हुए व यात्रियों के ज्यादा भीड़ स्टेशन परिसर में इन दिनों देखी जा रही है। सुदूर से लोग दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा, छठ आदि को देखते हुए अपने गांव को आ रहे है। इसलिए महानगरों से गाजीपुर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है।