Today Breaking News

जौनपुर में दूसरे की जगह PET परीक्षा दे रहा साल्वर चढ़ा हत्थे, गया जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 में दूसरे दिन रविवार को जनता जनार्दन इंटर कालेज जासोपुर चकिया में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को पहले दिन एक साल्वर ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर में पकड़ा गया था। इस प्रकार जिले में दो दिनों की परीक्षा के दौरान दो साल्‍वर पकड़े जाने की जानकारी सामने आने के बाद दोनों पर ही विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि एसटीएफ प्रयागराज की फील्ड इकाई से मिले इनपुट पर जिले में सरायख्वाजा थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम शुक्ला हमराहियों के साथ उक्त परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। इसके बाद प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक लाल साहब तिवारी से सूचना साझा किया। इसके बाद अनिल कुमार पटेल पुत्र राम अजोर पटेल ग्राम शाहपुर थाना कुंडा जिला प्रतापगढ़ के स्थान पर परीक्षा दे रहे उसी जिले के जितेंद्र कुमार पुत्र राम लखन निवासी गांव धर्मपुर थाना मांधाता को गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्र व्यवस्थापक लाल साहब तिवारी की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया गया है।

मालूम हो कि शनिवार को पहले दिन ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर में बाबू कुंवर भारती निवासी खुचामा, केशवपुर, सकलडीहा जिला चंदौली के स्थान पर परीक्षा देते सिद्धार्थ शंकर दुबे निवासी महाराजा हाता, नवादा आरा जिला भोजपुर (बिहार) व बिचौलिया अनिल कुमार निवासी सिंघापुर, आनापुर थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया था।

जौनपुर जिले में इस प्रकार दो दिनों में आयोजित परीक्षा में दो लोग दूसरे की जगह परीक्षा देते पकडे़ गए हैं। इन दोनों ही मामलों में पुलिस को केंद्र व्‍यवस्‍थापक की ओर से तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए  आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उनको जेल भेजा गया है। 

'