ताड़ीघाट-मऊ सिंगल लेन मार्च तक शुरू हो सकेगी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के तहत बन रहे रेल सह सड़क पुल पर डबल लेने की बजाय अभी सिंगल लेन मार्च 2023 तक शुरू हो सकेगी। हालांकि परियोजना का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
कार्य की प्रगति को देखते हुए इसमें अभी और समय लगने की उम्मीद है।परियोजना के पहले चरण को दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाना था। रेलवे और कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य को पिछले साल ही पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन कोरोना महामारी समेत अन्य अड़चनों के चलते कार्य की रफ्तार धीमी होती गई।
इसको देखते हुए कार्यदायी संस्था की ओर से इस साल दिसंबर तक काम पूरा हो जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन अभी भी इसमें महीनों समय लग सकता है। केन्द्र सरकार ने पहले चरण की 1200 करोड़ की इस परियोजना में अब तक करीब एक हजार करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर चुकी है जिसमें से करीब 900 करोड़ निर्माण कार्य में खर्च किए जा चुके है। कार्यदायी संस्था का कहना है कि पूरी परियोजना का करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
सिर्फ दस फीसदी कार्य अभी पूरा किया जाना है। जानकारों का मानें तो सिटी से सोनवल तक डबल लाइन का यह काम मार्च तक पूरा किया जाना है। ऐसे में कार्यदायी संस्था का पूरा जोर अगले पांच माह में सोनवल से सिटी को जोड़कर सिंगल लाइन को चालू करने का है। जिसको लेकर निर्माणाधीन रेल सह रोड ब्रिज के ऊपर व अंदर लाइटिंग, ट्रैक लिंकिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य किया जाना है। इसके अलावा रेल एप्रोच वायडक की कास्टिंग का पूरा होने के बाद 14 किमी तक ट्रेनों के संचालन के लिए विद्युतीकरण का काम अभी बाकी है। आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि फिलहाल एक लेन शुरू करने का प्रयास है। जो मार्च 2023 तक शुरू कर दिया जाएगा।