Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस और पब्लिक में टकराव होते-होते बचा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील अन्तर्गत आज एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें कोतवाली पुलिस के उपर नगरपालिका अन्तर्गत रामलीला मैदान की जमीन पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर कब्जे का गम्भीर आरोप समिति के लोगों ने लगाया।

मौके पर पहुंचे रामलीला समिति के कड़े ऐतराज व भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस पब्लिक टकराव या बवाल न हो एसडीएम के निर्देश पर पुलिस के द्वारा जमीन की खुदाई तत्काल प्रभाव से रोकवा दिया गया।

रामलीला समिति की जमीन को पुलिस बता रहा था अपनी

रामलीला समिति के लोगों ने बताया कि कोतवाली से सटे रामलीला समिति की जमीन है, जिसे कोतवाल के द्वारा पुलिस की जमीन बताकर आनन-फानन में राजस्व कर्मियों को बुलाकर निशानदेही कर निर्माण वास्ते जमीन ली खुदाई शुरू करा दिया। बताया कि यह पुलिस व रामलीला समिति के बीच जमीन का मामला काफी दिनों से न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद पुलिस के द्वारा जबरदस्ती कार्य शुरू करा दिया गया।

बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और अपना पक्ष रखा

बताया कि जब रामलीला की जमीन पर नींव खुदाई की बात नगर में फैली, तो बड़ी संख्या में लोग नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर के साथ कोतवाली पहुंचे और अपना पक्ष रखा। बताया कि इस जमीन पर नवमी और दशमी के दिन रामलीला का मंचन होता है। जिसमें बडी संख्या में लोग आते हैं।

एसडीएम ने कार्रवाई को रुकवा दिया

इस दौरान लोगों ने बताया कि इसको लेकर न्यायालय का भी आदेश है कि मंचन के दौरान यह जमीन पूरी तरह से खाली रहेगी। लोगों ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी डीएम, एसपी को दे दी। इसके तुरंत बाद उपजिलाधिकारी के आदेश पर कार्य को रोकवा दिया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

मलीला की जमीन के पास में ही पुलिस की जमीन

एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि रामलीला की जमीन के बगल में ही पुलिस की जमीन है, कोतवाली की बाउंड्रीवाल नहीं होने से पुलिस कर्मियों को तमाम तरह की परेशानियां होती थी। बताया कि राजस्व कर्मियों के द्वारा जमीन का सीमांकन कराया गया था, लेकिन पुलिस के‌ द्वारा निशानदेही से ज्यादा बढ़ा कार्य कराया जा रहा था, जिसे रोकवा दिया गया।

वहीं चेयरमैन ने बताया कि रामलीला मैदान की जमीन पर पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन से अधिक खोदाई करा दिया गया था। कोतवाल से मिलकर वार्ता की गई।

'