एसडीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जमानियां के उपजिलाधिकारी भारत भार्गव शनिवार को सुबह 10 बजे ब्लाक मुख्यालय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान पांच कर्मी अनुपस्थित मिले। जिसपर एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान कर्मचारियों की उपस्थित रजिस्टर की भी जांच करते हुए कर्मियों को फटकार लगाया। इसके बाद गोशाला आश्रम पहुंचकर पशुओं को मिलने वाले आहार के बारे में जानकारी ली। इस दौरान नगरपालिका ईओ अब्दुल सब्बुर, पशु चिकित्सक सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित आदि के कर्मी मौजूद रहे।