Today Breaking News

गाजीपुर में 13 दुकानों का जांच के लिए भेजा सैंपल, दो निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के मुहम्दाबाद व भांवरकोल में बीज तथा उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने किया। इस दौरान दुकानों पर स्थित सभी अभिलेखों का भौतिक सत्यापन भी हुआ। 18 दुकानों का निरीक्षण करते हुए 13 दुकानों पर से सैंपल भेजा, जबकि दो दुकानों को निलंबित कर दिया गया।

जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि खाद विक्रेताओं को यह निर्देशित किया गया कि कोई भी उर्वरक बिना पीओएस मशीन के नहीं बेची जाएगी। यदि कोई भी दुकानदार बिना पीओएस मशीन के उर्वरकों की बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पर यदि उर्वरकों की बिक्री करता है, तो तत्काल किसान इसकी सूचना विभाग को दे। जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। गाजीपुर में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कोई कमी नहीं है। निरीक्षण के दौरान जांच के लिए 13 सैंपल भेजे गये है। वहीं दुकानो के अभिलेख से जुड़ी खामियां मिलने पर दो दुकानों को लंबित कर दिया गया है।

 
 '