Today Breaking News

गाजीपुर में धनतेरस-दीपावली पर रूट डायवर्जन लागू, सुबह 8 बजे से 24 अक्टूबर रात 9 बजे तक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में दीपावली और अन्य त्योहारों को लेकर रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। धनतेरस और दीपावली के अवसर पर सुबह 8 बजे से 24 अक्टूबर रात 9 बजे तक डायवर्जन स्कीम लागू रहेगी।

इस तरह त्योहार पर रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

विशेश्वरगंज से मिश्रबजार की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। गजल होटल से मिश्रबजार की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। नखास से किसी भी प्रकार के वाहनों को चीतनाथ की ओर नहीं आने दिया जायेगा। गोइजी मोड़ से कोई भी वाहन कोतवाली की ओर नहीं आयेगा। आमघाट तिराहा से कोई भी वाहन कोतवाली की ओर नहीं जायेगा।

प्रकाश नगर चौराहा (भूतहिया टाड़) से भारी वाहन जैसे ट्रक और ट्रैक्टर आदि को मिरनपुर शक्का की ओर मोड़ दिया जायेगा। शहर क्षेत्र गाजीपुर में ऐसे वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। राजा तिराहा से भारी वाहनों का शहर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। बद्रीचन्द का पोखरा तिराहा से भारी वाहनों का शहर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। पीजी कालेज से भारी वाहन का शहर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

 
 '