गाजीपुर में 19 लाख बिजली बिल बकाया होने पर राइस मिल कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर तहसीलदार की अगुवाई में एक राइस मिल को कुर्क किया गया। सदर तहसील के अख्तियारपुर स्थित राइस मिल पर बिजली के बिल का 19 लाख बकाया होने के चलते यह कार्रवाई की गई। इससे बड़े बिल बकायेदारों में हड़कंप है।
सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि अख्तियारपुर में स्थित सर्वेश्वरी राइस मिल पर 5 वर्ष का बिजली बिल का बकाया था। विभाग द्वारा कई बार उनको बिल जमा करने के लिए नोटिस दिया गया। वसूली न हो पाने की स्थिति में बिजली विभाग ने मामला तहसील को सौंपा। जिस पर हमारे द्वारा 19 लाख रुपए बकाया बिल वसूली के लिए प्रोपराइटर धनमान सिंह को नोटिस दिया गया। बावजूद इसके बकाया बिल नहीं जमा करने पर राइस मिल को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार लेखपाल कानूनगो मौके पर उपस्थित रहे।
भुगतान न करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि 19 लाख रुपए बिजली बिल बकाया होने के चलते कई बार नोटिस दी गई। राइस मिल संचालक द्वारा बिल भुगतान न करने की दशा में बकाया वसूली के लिए मामला तहसील में दिया गया था। उन्होंने बताया कि विद्युत बिल बकायेदारों से भुगतान कराने की कवायद जारी है। भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।