Today Breaking News

राज्याभिषेक होते ही लगे जय श्रीराम के नारे, गाजीपुर में मंत्रोच्चार के बीच रामलीला संपन्न

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी गाजीपुर की ओर से शनिवार रात रामलीला मंचन किया गया। श्रीराम चबूतरा पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जिले के गणमान्य लोगों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सर्वप्रथम गणमान्य अतिथियों ने प्रभु श्रीराम को तिलक व माला पहनाकर विधिवत पूजा-अर्चन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

दुर्गा प्रतिमाओं के पंडाल को दिया पुरस्कार

कार्यक्रम के दौरान नगर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के पंडाल को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कहा कि गाजीपुर की ऐतिहासिक चलायमान रामलीला का मंचन जिला प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका परिषद की सहयोग से सकुशल संपन्न हो पाया। उन्होंने श्रीराम राज्याभिषेक की सभी को बधाई दी।

400 वर्षों से हो रहा रामलीला का मंचन

रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि रामलीला मंचन के कार्यक्रम का पिछले चार सौ वर्षों से अधिक का गौरवशाली इतिहास है, ये कभी रुकी नहीं है। अभी 2019 के बाद कोरोना महामारी में भी अपनी संस्कृति को ध्यान में रखकर कोरोना प्रोटोकाल के अंतर्गत लघु रूप से इस परंपरा का निर्वहन कमेटी द्वारा किया गया था। लेकिन इस वर्ष एक बार फिर रामलीला का मंचन भव्य रूप में किया गया है।

'