Today Breaking News

गाजीपुर में अपहरण और लूट के 5 वारंटी गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रोहन पी बोत्रे के निर्देश पर सैदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर को वारंटियों की धरपकड़ और गिरफ्तारी अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न अपराधों के पांच वारंटियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर, गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

आर्म्स एक्ट, अपहरण और एक्साइज एक्ट के थे आरोप

सैदपुर क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत, गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान अंतर्गत, विभिन्न अपराधों में लिप्त फरार वारंटी अरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनपर एक्साइज एक्ट, आर्म्स एक्ट, अपहरण, मारपीट जैसे अपराध दर्ज थे। वारंट के बावजूद यह आरोपी पेश नहीं हो रहे थे। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

टीम ने भोर में सोते समय छापेमारी कर किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अरोपियों में सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 4 रौजा द्वार निवासी गुलाब कसाई, ईशनपुर गांव निवासी विजय चंद्र चौहान, भीमापार निवासी बाल गोविंद व हरि गोविंद और विक्रमपुर गांव निवासी बाबूराम शामिल रहे। उक्त सभी आरोपियों को गुरुवार की भोर में अभियान चलाकर, उनके घर और करीबियों के यहां से पकड़ा गया।

थानाध्यक्ष शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि अभियान अंतर्गत टीम बनाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस टीम में उपनिरीक्षक तरुण पांडे, अशोक कुमार ओझा, पवन कुमार, हेड कॉस्टेबल कमला प्रसाद, कांस्टेबल मनीष कुमार, संजय सिंह और श्यामसुंदर शामिल रहे।

'