Today Breaking News

नेवी सूबेदार का गाजीपुर पहुंचा शव, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नेवी में तैनात सूबेदार राणा प्रताप कुशवाहा का शव पहुंचते परिजनों में कोहराम मच गया। आज गाजीपुर शहर के वार्ड नंबर 8 ब्रह्मस्थान स्थित आवास पर नेवी जवान का शव लाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद लोगों ने नम आंखों से गाजीपुर के लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।

लंबे समय से बीमार थे सूबेदार

मालूम हो कि गाजीपुर पुलिस लाइन के पास स्थित ब्रह्मस्थान के रहने वाले विजय प्रताप कुशवाहा के पुत्र राणा प्रताप कुशवाहा अच्छे हाकी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। खेल प्रतिभा के दम पर उनका चयन में भी नेवी में हो गया था। वर्तमान में वह मुंबई में नेवी के सूबेदार पद पर तैनात थे। पिछले काफी दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे राणा प्रताप कुशवाहा का निधन होने के बाद आज उनका शव गाजीपुर लाया गया।

हॉकी के थे अच्छे खिलाड़ी

स्थानीय दिनेश यादव ने बताया कि हाकी के अच्छे खिलाड़ी रहे राणा प्रताप कुशवाहा बहुत कम उम्र में ही नेवी में नौकरी प्राप्त कर लिए थे और वर्तमान में सूबेदार के पद पर तैनात थे। उनके निधन से न सिर्फ उनके परिजनों और शुभचिंतकों में बल्कि हाकी खिलाड़ियों में भी शोक की लहर है।

सूबेदार राणा प्रताप की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इस दौरान लोगों ने गाजीपुर के इस लाल हो अंतिम विदाई देते हुए गहरा दुख व्यक्त किया।

'