धरती पर मुझसे बड़ा कोई गुंडा नहीं - ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनके पास वोट की ताकत है, जो उन्हें मजबूत बना रही है। इसी की बदौलत वह वर्ष 2024 में दिल्ली तक पीला झंडा लहराएंगे। सरकार पूंजीपतियों का बिजली बिल माफ कर सकती है तो गरीबों का क्यों नहीं?
जखनियां विधानसभा के कटया में सावधान रैली में कहा कि 27 अक्टूबर को पटना में समापन के बाद राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने के लिए लखनऊ में डेरा डालूंगा। कहा कि बाबा साहेब ने बिजली के बिल को माफ करने की ताकत दी है, क्योंकि उद्योगपतियों का एक लाख करोड़ बिजली माफ हो सकता है तो घरेलू बिजली बिल क्यों नहीं। भूमाफिया के नाम गरीबों का घर गिराने का विरोध किया। मुख्यमंत्री से मिला तो उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी गरीब व असहाय का भूमाफिया बताकर घर नहीं गिरना चाहिए। कहा कि मैंने सभी को एक समान अधिकार व शिक्षा के लिए मंत्री पद त्याग दिया था।
सत्ता में आने पर सभी सुविधा देने के बाद एक कानून बनाऊंगा, जो माता पिता बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे उन्हें जेल भी भेजूंगा। पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि पूरे देश में इस समय सुभासपा की बोलबाला है। विधायक बेदी राम, अमरजीत बिंद, राजमती, शीला राजभर, सालिक यादव, रितेश आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता धर्मदेव यादव व संचालन जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर ने किया। संयोजक डा. रामजी राजभर ने आभार जताया। सुदामा दादा, रवींद्र राजभर, मनोज, रामहित, संजय, राकेश, आलोक, मानिकचंद्र आदि उपस्थित रहे।
बोले राजभर, धरती पर मेरे से बड़ा कोई गुंडा नहीं
ओमप्रकाश राजभर ने विधायक बेदीराम से कहा कि एक रुपये कालेज को नहीं देना है। धन विकास में लगेगा। कहा कि मैं बहुत ही सीधा नेता भी हूं। धरती का हमसे बड़ा गुंडा भी कोई नहीं है, क्योंकि जनमत मेरे पास है। कहा कि जब मंत्री था कि तब भीतर बैठे थे मुख्तार अंसारी। तभी गेट पर खड़े ब्रजेश सिंह ने फोन किया तो मैं उनको लेकर ब्रजेश पाठक के यहां लेकर चला गया। वहां बातचीत कर छोड़ दिया। राजाभैया व फिर अभय सिंह आ गए। विस में हल्ला हो गया कि यह गुंडों का सरदार है क्या? प्रदीप दुबे ने पूछा कि टापटेन के लोग आपके यहां आते हैं। मैंने कहा था कि ये लोग जहां से चुनाव लड़ते हैं, वहां मेरा वोट बहुत है।