मुख्तार के विधायक भतीजे ने सुरक्षा के लिए अखिलेश को सौंपा पत्र - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद सीट से विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी के सुरक्षाकर्मी को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ बदमाश ने यात्रा के दौरान चोटिल कर दिया था। वहीं बदमाशों ने चोटिल सुरक्षाकर्मी से उनकी कार्बाइन छीनने के बाद फरार हो गए थे। सुरक्षा गार्ड पर हुए हमले के बाद सपा विधायक सुहेब अंसारी ने खुद की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए पर्याप्त सुरक्षा के लिए पत्र सौंपा।
सुहेब अंसारी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सुरक्षा को लेकर सभी घटना क्रम में बात हुई है। उन्होने बताया कि 22 अक्टूबर को वह अपने परिवार के साथ जम्मू कश्मीर की निजी यात्रा पर गए थे। वापसी में 25 अक्टूबर को उन्हें अपने परिजन के साथ दिल्ली से लखनऊ हवाई यात्रा कर पहुंचना था।
अपनी यात्रा की जानकारी अपने सुरक्षाकर्मी राकेश को पहले ही दे दी थी। जिससे कि वह एयरपोर्ट से उन्हें रिसीव कर लें। लेकिन इस बीच विधायक अंसारी को टेलिफोनिक सूचना मिली कि उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने जा रहे उनके सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला सुरक्षाकर्मी के श्रमजीवी एक्सप्रेस से लखनऊ जाने के दौरान किया गया है।
हमले में जख्मी हुए सुरक्षाकर्मी की सरकारी कार्बाइन भी छीन ली गई है। इसकी सूचना मिलते हीं घायल सुरक्षाकर्मी को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है। मन्नू अंसारी के अनुसार वह रात 11:15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे ट्रामा सेंटर जाकर सुरक्षाकर्मी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल किया। सपा विधायक सुहेब अंसारी ने बताया कि पत्र के माध्यम से सभी जानकारी दे दिया है।
उन्होने कहा कि उनके गनर के साथ जिस तरह की घटना घटी है। जिससे अब मुझें अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता है। पत्र के माध्यम से अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से निवेदन किया है कि वह शासन और सरकार के आलाकमान से वार्ता कर उनके सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था करायी जाय। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुरक्षा व्यवस्था कराने को लेकर अश्वासन दिया है।