दुर्गा पंडाल में विराजमान हुई मां, भक्तों ने किया दर्शन - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नवरात्र के पावन अवसर पर शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्तमी से दुर्गा पूजा की धूम शुरु हो गई। रविवार को शहर में जगह-जगह बनाए गए आकर्षक तथा भव्य पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। शहर के साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में पंडाल में स्थापित कुछ प्रतिमाओं का पट्ट सुबह और दोपहर में ही खोल दिया। वहीं तमाम जगह देर शाम विधि-विधान से हवन-पूजन के बाद खोला गया। शाम को दर्शन के लिए पंडालों के पास दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी। मां की आरती के दौरान वातावरण पूरी तरह से देवीमय बन रहा। रविवार से शुरु हुआ पूजा-आरती का यह क्रम नवमी और दशहरा तिथि तक बना रहेगा। हालांकि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र के पहले दिन से ही प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन का कार्य जारी है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पंडालों के पास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
रविवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा समितियों की ओर से पंडालों को बनाने का कार्य चल रहा था। पूजन से एक दिन पूर्व पंडाल को अंतिम रूप दे दिया गया। सप्तमी के दिन पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। शहर के मिश्रबाजार, महुआबाग, लाल दरवाजा, सकलेनाबाद, लंका, स्टेशन, नवापुरा, पीरनगर, गोराबाजार, टेढ़ीबाजार, नवाबगंज, उर्दूबाजार, टेढ़वा, महाजनटोली, झुन्नूलाल का चौराहा, स्टीमरघाट, रायगंज, ददरीघाट, चीतनाथ, तुलसिया का पुल, कचहरी, तुलसीसागर, वंशीबाजार, भुतहिया टांड़ सहित अन्य मुहल्लों में बनाए गए पंडालों में स्थापित मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की आंखों पर बंधी पट्टी को सुबह, दोपहर और देर शाम विधिवत हवन-पूजन के बाद खोल दिया गया।
इसके बाद दर्शन-पूजन का कार्य प्रारंभ हो गया। पूजा पंडालों के पास दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने मां का जयकारा लगाते हुए उनका दर्शन किया। ढोल-नगाड़े पर शाम होने वाली आरती को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। पंडालों के आसपास सजाई गई झालर रंग-बिरंगी छटा बिखेर रही थी। भीड़ के चलते कई मार्गों पर लोगों को जाम का मुंह देखना पड़ा। पंडालों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। अधिकारी चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
कासिमाबाद, भांवरकोल, सिधागरघाट, बहादुरगंज, मुहम्मदाबाद, कठवामोड़, दुल्लहपुर, मरदह, बिरनो, जंगीपुर, सेवराई, रेवतीपुर, सुहवल, जमानिया, मतसा, दिलदारनगर, खानपुर, औड़िहार, सैदपुर, सादात, भीमापार, जखनिया, करंडा, देवकली, नंदगंज, शादियाबाद, बहरियाबाद, मनिहारी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंडालों में देवी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। सप्तमी से शुरु हुए देवी के दर्शन-पूजन की धूम नवमी तिथि तक बनी रहेगी।