Today Breaking News

गाजीपुर में विधायक जय किशन साहू ने राजा दशरथ की लीला का किया मंचन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सदर से सपा विधायक जैकिशन साहू पैतृक गांव जलालाबाद में रामलीला के मंच पर राजा दशरथ की भूमिका में दिखे तो दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ गया। गांव वालों ने बताया कि कई वर्षों से वह गांव की रामलीला में अंगद और राजा दशरथ का रोल अदा कर रहे थे।

पिछले कुछ वर्षों से काफी व्यस्तता के चलते यह जिम्मेदारी छोड़ दी थी। लेकिन इस बार विधायक बनने के बाद भी उन्होंने रामलीला के मंच पर राजा दशरथ का रोल फिर से निभाया। 

दरअसल, ग्रामीण चाहते थे कि विधायक बनने के बाद भी अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए साहू फिर से राजा दशरथ का रोल करे। ग्रामीणों की इच्छा को सर माथे रखते हुए उन्होंने फिर से गांव की रामलीला में राजा दशरथ का रोल किया। श्री आदर्श रामलीला समिति जलालाबाद में विगत 212 वर्षों से रामलीला हो रही है।

'