Today Breaking News

गाजीपुर में मवेशियों को रोकने में नाले में डूबा अधेड़, मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर क्षेत्र के शेरपुर गदाईपुर गांव के समीप मवेशियों को बचाने के प्रयास में युवक गहरे नाले में डूब गया। आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाने का प्रयास किया और मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। उसे सीएचसी भदौरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रविवार को शेरपुर गदाईपुर गांव निवासी कैलाश यादव (52) पुत्र सुदामा यादव कामाख्या धाम मंदिर के पीछे हुलास ब्रह्म बाबा मंदिर के पास बह रहे नाले के किनारे अपनी भैंस चरा रहा था। इसी दौरान मवेशी नाले की ओर भागने लगे तो भैंस को नाले किनारे से हांकते के दौरान कैलाश का पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरा। गहराई अधिक होने के कारण वह गहरे पानी में समा गया। काफी देर मशक्कत के बाद जब तक लोग उसे बचा पाते वह मूर्छित अवस्था में हो गया। 

आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे सीएचसी भदौरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार उसकी 3 पुत्रिया एवं 1 पुत्र हैं। जिनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है जबकि छोटी पुत्री ज्योति और पुत्र छोटू यादव अभी अविवाहित हैं । 

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। पत्नी उर्मिला देवी के साथ-साथ परिवार जन हादसे के बाद से बदहवास हैं। मृतक के भतीजा मिंटू की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। चिकित्सक रविरंजन ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लाए व्यक्ति की पानी में डूबने के बाद सीएचसी आने से पूर्व ही मौत हो चुकी थी।

'