Today Breaking News

Kendriya Vidyalaya Ghazipur: केन्द्रीय विद्यालय गाजीपुर में आयोजित हुई एकता दौड़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Kendriya Vidyalaya Ghazipur: सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती पर केन्द्रीय विद्यालय गाजीपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। 

Kendriya Vidyalaya Ghazipur
Kendriya Vidyalaya Ghazipur: केन्द्रीय विद्यालय गाजीपुर

प्रभारी प्राचार्य मृत्युंजय राय ने सरदार पटेल के योगदान की सराहना करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। 

एकता दौड़ के संयोजक तथा विद्यालय के हिन्दी प्रवक्ता नीरज राय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के दौरान 562 छोटी बड़ी रियासतों को भारतीय गणराज्य में सम्मिलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। एकता दौड़ केन्द्रीय विद्यालय से प्रारंभ होकर ददरीघाट मार्ग से महुबाग चौराहा होते हुए, मुख्य डाकघर के सामने सरकारी अफीम एवं क्षारोद कारखाना के मुख्य द्वार से वापस केन्द्रीय विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। 

एकता दौड़ के उपरांत विद्यालय प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल पर एक प्रदर्शनी आयोजित की गई तथा विडियो के माध्यम से पटेल जी पर एक वृत्तचित्र दिखाया गया। अंत में विद्यालय की शिक्षिका अमृता किरन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आलोक राय, अमृता किरन, जितेन्द्र तिवारी, शिवप्रकाश, मनीष आर्या, अनामिका, केशव सिंह, विजय प्रताप, विवेक, नूरजहां, कमला सिंह यादव, पूनम कुशवाहा, दिलीप शर्मा, उमा सिंह यादव, संजीव, अंकिता, आशीष, राजेश आदि उपस्थित रहे।

 
 '